न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: जमशेदपुर में पेड़ से झूलती प्रेमी जोड़े की लाश मिली हैं. शव मिलने से इलाके में सनसनी हैं. बता दें कि पिछले करीब 3 माह से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी युगल का दुखद अंत हो गया. दोनों ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. घटना पटमदा थाना क्षेत्र के पोकलाबेडा गांव के पास के जंगल की हैं.
दरअसल, बुधवार को सुबह इसकी सूचना मिलने पर पटमदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए दोनों के शवों को कब्जे में लिया. इस दौरान पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने युवक के परिजनों से पूछताछ की और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया हैं.