संतोष कुमार/न्यूज 11 भारत
बेतियारांची/डेस्क: पश्चिम चंपारण के बगहा के विशुनपुरवा गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. गांव के ही उमेश राम हरहा नदी में नहाने गए थे, तभी घात लगाए बैठे एक मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया. देखते ही देखते ने उमेश राम का एक पैर बुरी तरह चबा डाला.
हमले के बाद नदी किनारे अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह उमेश को पानी से बाहर निकाला और अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत GMCH बेतिया रेफर कर दिया. जहां इलाज चल रहा हैं.
डॉ. विनय कुमार ने बताया कि मगरमच्छ ने युवक के पैर की हड्डी तक को नोच डाला है. पूरा मांस गायब है, स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) क्षेत्र से सटे गांवों में मगरमच्छों की आमद ने लोगों की नींद उड़ा दी है. ग्रामीणों का कहना है कि अब नहाना, कपड़े धोना या मवेशी नहलाना – हर छोटी-बड़ी पानी की गतिविधि जानलेवा साबित हो रही है.घटना के बाद उमेश राम के परिजनों ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है.