प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चौपारण थाना क्षेत्र के रनिक मोड़ के पास 24-25 अगस्त की रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस दुर्घटना में शामिल ट्रेलर (संख्या- NL01AC-6298) को थाना गेट के सामने सुरक्षा में रखा गया था. लेकिन 25 अगस्त की रात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर ट्रेलर को चुरा लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही चौपारण थाना में मामला दर्ज किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बसर्री अजीत कुमार बिमल के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने त्वरित छापेमारी शुरू की. पुलिस ने चोरी गए ट्रेलर को बरामद करने के साथ ही ट्रेलर चोरी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मयूरहण्ड थाना क्षेत्र के फुलांग गांव निवासी पवन कुमार यादव (28 वर्ष) और इटखोरी थाना क्षेत्र के मुरुमदाग गांव निवासी अशोक यादव (40 वर्ष) शामिल हैं. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं.
छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, अ.नि. रवि रंजन, स.अ.नि. बालकुमार महतो और थाना का सशस्त्र बल शामिल थे.