प्रभात कुमार/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: एक तरफ जहां आदर्श आचार संहिता के लागू होने पर जमशेदपुर पुलिस- प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है, तो वहीं दूसरी तरफ शहर में अपराध बढ़ गए है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बुधवार को शाम उलीडीह थाना अंतर्गत रामनगर केंदुकोचा स्वर्णरेखा नदी के किनारे जुआ खेलने के विवाद को लेकर गोली चालन की घटना हुई हैं. जिसमें बिरसा खलको नामक का एक युवक घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने मरीज को टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया हैं. गोली बिरसा के जांघ में लगी है.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद उलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. साथ ही पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक खोखा बरामद किया है. वही गोली चालन की घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे. घायल बिरसा ने बताया कि वह दोस्तों के साथ वहां गया था तभी उस पर सोनू ने गोली चला दी. एक गोली उसके दोस्त करण आचार्य के पैर को छूकर पार हो गई. वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.