न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के गंगदा पंचायत के लेमरे गांव में विगत दिनों वज्रपात से सात ग्रामीणों का 12 मवेशी (भेड़) की मौत हो गई थी. सोमवार को प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारियों व उपप्रमुख व पशुपालन विभाग के द्बारा घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही ग्रामीणों को मुआवजा के लिए जानकारी दी गई.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज, अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र बाड़ा और पशुपालन विभाग के योगेंद्र कुमार ने मवेशी मालिकों से जानकारी ली. मवेशी मालिक लेमरे उटरगुटु के सुखराम चांपिया ने बताया की बिजली पोल के नीचे मवेशी भेड़ थे. उसी समय वज्रपात हुआ और बिजली पोल में आग जलने लगा. उसी समय मवेशी भेड़ पर वज्रपात होने के कारण मौत हो गई.
मौके पर अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा की जिन ग्रामीणों का वज्रपात से मवेशी भेड़ की मौत हुई है. उनका मुआवजा दिया जाएगा. मुआवजा के लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक का फोटो कॉपी अंचल कार्यालय में जमा करें. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज ने ग्रामीणों की समस्याओं से भी अवगत हुए. दो चापानल खराब को बनाने के लिए पीएचडी विभाग को जानकारी दी. मौके उपप्रमुख दीपक एक्का, एई मनय मुदुईया,सोमा अंगरिया ,उगिराम चांपिया,पादुंग चांपिया,जोनों चांपिया,गोमो चांपिया,लामरा चांपिया आदि मौजूद थे.