न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव में अजय शाहदेव को अध्यक्ष तथा सौरभ तिवारी को सचिव पद पर निर्वाचित होने पर बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में झारखंड क्रिकेट को एक नई ऊंचाई हासिल होगी. उन्होंने अजय शाहदेव की टीम के अन्य सदस्यों के भी विभिन्न पदों पर निर्वाचित होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड क्रिकेट जगत की पूरे देश में एक अलग पहचान है. इसे बरकरार रखना हम सब कि जिम्मेवारी है.
प्रवीण प्रभाकर ने दी बधाई
रांची. आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने भी अजय शाहदेव और सौरभ तिवारी को अध्यक्ष एवं सचिव चुने जाने पर बधाई दी है और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को एक नया आयाम देने में अपनी भूमिका निभाने के लिए उनकी टीम को शुभकामनाएं दी हैं.