झारखंडPosted at: अगस्त 01, 2025 भाकपा माओवादी संगठन ने मनोहरपुर में लगाए पोस्टर, दहशत का माहौल

न्यूज11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमारबेड़ा समेत आसपास में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा लगाए गए बैनर ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. यह बैनर पुलिसिया दमन और सुरक्षा बलों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के विरोध में लगाए गए थे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से इन बैनर को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.यह गतिविधि 20 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले माओवादी संगठन के "शहीद सप्ताह" के तहत अंजाम दी गई है, जिसे हाल ही में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए शीर्ष माओवादी नेताओं की स्मृति में मनाया जा रहा है.इस दौरान संगठन ने 3 अगस्त को झारखंड सहित बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर छत्तीसगढ़ में एक दिवसीय बंद का आह्वान भी किया है. इस घोषणा के बाद से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आम जनजीवन पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है तथा संवेदनशील इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है