Friday, May 17 2024 | Time 07:47 Hrs(IST)
 logo img
  • मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मुख्य आरोपी को उदयपुर से किया गिरफ्तार
  • आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • बीएलओ सुपरवाइजर तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ उपायुक्त नें की बैठक
झारखंड


21 अप्रैल को JMM के उलगुलान महारैली में मुख्य मुद्दा होगा भ्रष्टाचार और महंगाई- JMM

21 अप्रैल को JMM के उलगुलान महारैली में मुख्य मुद्दा होगा भ्रष्टाचार और महंगाई- JMM
न्यूज11 भारत

रांचीडेस्कः राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में आगामी 21 अप्रैल को JMM का उलगुलान महारैली आयोजित की गई है जिसमें INDIA गठबंधन के कई दिग्गज हिस्सा लेंगे. इस महारेली को लेकर जेएमएम तैयारियों में जुट गई है. उलगुलान महारैली को लेकर JMM प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि भ्रष्टाचार और महंगाई की बातें मुख्य मुद्दे हैं देश के चुनाव में 2 दिन पहले सीएसडीएस का रिपोर्ट आया है, उसमें महंगाई के आंकड़े को जारी किया गया है. इस बार के चुनाव में मुद्दा ना तो हिंदुस्तान होगा ना पाकिस्तान होगा, बल्कि महंगाई और भ्रष्टाचार का मुद्दा होगा. 

 


'वित्तमंत्री के पति ने कहा है इलेक्ट्रोल बांड के नाम पर बड़े घोटाले हुए' 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पति प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने कहा है कि इलेक्ट्रोल बांड के नाम पर बड़े घोटाले हुए हैं. चंदा दो धंधा लो का काम किया गया है. पूरे देश को खोखला कर दिया गया है. अपने पूंजीपति मित्रों को उपस्थित करने के लिए देश का खजाना लुटा दिया गया है. उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है. झारखंड में आदिवासी विरोधी मानसिकता के लोग एनडीए के हैं. 

 


हेमंत सोरेन के जेल मैनुअल के उल्लंघन पर JMM का जवाब

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जेल में हो रहे मुलाकात को लेकर मनोज पांडे ने कहा कि बीजेपी के लोग अनाप-शनाप बयान-बाजी करते हैं. जेल में जेल मैनुअल का पालन किया जा रहा है. कानून की धज्जियां कैसे उड़ाई जाती है यह बीजेपी के लोगों से सीखें, उनके कई व्याविचारिक सांसद और नेता हैं जो जेल में जाते हैं और अस्पताल में चले जाते हैं और वहां पर जेल मैनुअल का उल्लंघन होता है. स्वामी नित्यानंद, चिन्मयानंद, कुलदीप सिंगर जैसे अनेक उदाहरण है. बीजेपी के लोगों को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है.


 


बाबूलाल मरांडी के बयानों पर पलटवार


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कब क्या कहते हैं कहना मुश्किल है. इनकी बातों की विश्वसनीयता झारखंड में खत्म हो चुकी है. ये वहीं नेता है जो कुतुबमीनार से कूदने की बात करते थे. प्रधानमंत्री दोबारा सत्ता में आ गए और पाकिस्तान से बदतर हालत होने की बात कहने वाले लोग की विश्वसनीयता ही नहीं है. परिवारवाद किस दल में ज्यादा है यह एक बार नजर दौड़ा ले.
अधिक खबरें
BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 6:58 AM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज, शुक्रवार को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के राजमहल स्थित चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे.

सुंदरम स्टील प्लांट में 60-70 फुट ऊंचाई से गिर कर फीटर की मौत, एक मजदूर घायल
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:45 PM

बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राईवेट लिमिटेड नामक स्पंज आयरन कंपनी में बुधवार की देर रात करीब पौने बारह बजे करीब 60-70 फुट की ऊंचाई से गिर कर जितेन्द्र सिंह (31 वर्षीय) एक फीटर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक सहयोगी मजदूर 29 वर्षीय मो मुश्ताक, पिता मो कलीम अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. घायल मजदूर का इलाज जहां रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि शव को भी वहीं ले जाया गया है.

रजरप्पा में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:00 PM

रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारलोंग पंचायत के एनएच 23 में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही हाइवा के चपेट में आने से महेश महतो (58 वर्ष) व कारू महतो (24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया गया कि हाईवा ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारा और करीब 25 फीट घसीटते हुए एक घर में घुस गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक और घर में मौजूद किराना दुकान के संचालक की दबकर मौत हो गई.

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:19 PM

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. बाबूलाल मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, लोकसभा संयोजक अनंत ओझा, लोकसभा प्रत्याशी ताला मरांडी, साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल व कार्यक्रम प्रभारी कार्तिक शाह मौजूद रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.