न्यूज11 भारत
8 दिसबंर को हुए सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी आज यानी बुधवार को निधन हो गया. इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. इस हादसे में सिर्फ वरुण सिंह बचे थे, जिनका आज निधन हो गया. इसकी जानकारी भारतीय एयरफोर्स ने ट्वीट कर दी. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे. उनका इलाज बेंगलुरु के आर्मी अस्पताल में चल रहा था.
PM मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ग्रुप कैप्टन वरुण ने गर्व के साथ राष्ट्र की सेवा की. उनके निधन की खबर से दुखी हूं. राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उसके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं.
IAF ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए काफी दुख हो रहा है. 08 दिसंबर 2021 को हेलीकॉप्टर हादसे में वो अकेले जिंदा बचे थे. भारतीय वायुसेना के अफसर उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.
हादसे में इन जवानों ने गवाई जान
- सीडीएस बिपिन रावत
- मधुलिका रावत (सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी)
- ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर
- कर्नल हरजिंदर सिंह
- लांस नायक विवेक कुमार
- नायक गुरुसेवक सिंह
- लांस नायक बी साई तेजा
- नायक जितेंद्र कुमार
- हवलदार सतपाल राई
- विंग कमांडर पीएस चौहान
- स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह
- राणा प्रताप दास
- जेडब्ल्यूओ प्रदीप