संजीत यादव/न्यूज़11 भारत
छतरपुर/डेस्क: पलामू जिले के छतरपुर मे लगातार हत्या और लूट की घटनाओं से छतरपुर के व्यवसाय से लेकर आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. झारखण्ड मे चम्पाई सरकार के कार्यकाल के दौरान लगातार घटनाएं होते जा रही है. और प्रशासन की विफलता ही नही बल्कि हर मोड़ पर प्रशासन जीरो है. उक्त बाते भाजपा नेता सह पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा.
और पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि पूर्व मे हुए हत्या और गोलिकाण्ड का खुलासा छतरपुर पुलिस नही कर पाई है और वर्तमान मे लूट और हत्या की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है. प्रशासन सिर्फ बालू माफियों को सरण दे कर पैसा कमाने मे लगे हैँ. जनता के साथ कब अनहोनी हो जाय यह कहना मुश्किल है.
थाना परिसर मे भी जनता के समस्या का निवारण तुरंत नही हो पटा है क्योंकि थाना मे दलालो की भिड़ हमेशा रहती है. मतलब पूरी बात यह स्पष्ट है की प्रशासन सिर्फ पैसा उगाही मे अपना ध्यान लगा रही है और लगातार घटनाओं से छतरपुर के हर वर्ग जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है. जहां जनता ही सुरक्षित न हो. पलामू पुलिस कप्तान से आग्रह है की लगातार हो रहे घटनाओं पर अंकुस लगे और जनता के साथ भविष्य मे कोई दुर्घटना न हो और बीते हुए घटनाओं को जल्द से जल्द उद्भेदन कर दोषियों पर कड़ी करवाई हो.