न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कॉन्फ्रेंस एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट BIT की ओर से 25 और 26 जुलाई को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन 25 जुलाई को सुबह 9:30 बजे होगा. उद्घाटन समारोह में आईआईटी खड़गपुर से प्रोफेसर मिश्रा और डॉ. चक्रवर्ती मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे और व्याख्यान भी देंगे.
कॉन्फ्रेंस में झारखंड के विभिन्न संस्थानों से 29 शोध पत्र चयनित किए गए हैं, जिनमें खासकर एनआईटी जमशेदपुर जैसे संस्थानों का योगदान है. पहले दिन पूर्वाह्न में विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे और दोपहर में शोधार्थी अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे. इसी तरह दूसरे दिन भी कार्यक्रम चलेगा, जिसमें नैंसी सहाय की उपस्थिति रहेगी. कॉन्फ्रेंस संयोजक गजेंद्र कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन के लिए कुल 671 शोध पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से सिर्फ 10% पेपर चयनित किए गए. प्लैगियेरिज्म की जांच के बाद सभी पेपरों को दो स्तर पर रिव्यू किया गया. विषयों में वायरलेस
कम्युनिकेशन, आईओटी और सिग्नल प्रोसेसिंग शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध पत्र भी शामिल हैं, जिससे सम्मेलन काफी ज्ञानवर्धक होगा.