झारखंड » रांचीPosted at: मई 25, 2025 पतरातू स्टीम कॉलोनी के रेलवे आवास में उप डाकघर की हालत लंबे समय से है जर्जर
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पतरातू स्टीम कॉलोनी के रेलवे आवास में एक डाकघर लंबी समय से चला रहा है. आज की तिथि में इस डाकघर का हालत बहुत ही खराब है. पूरा आवास मे दरार पर गया है,जर्जर हालत में है. कभी भी गिर सकता है. इस डाकघर से रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों तथा आसपास के लोगों को बहुत लाभ है. इस आवास का रिपेयर रेलवे नहीं करता है. रेलवे का कहना है कि यह आवास डाकघर को दिया गया है. इसका देखभाल डाकघर ही करेगा. डाकघर में एटीएम भी लगना है लेकिन सही हालत मे आवास नहीं रहने का कारण एटीएम नहीं लग पा रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि एटीपी स्कूल जो बंद है उसका दो कमड़ा अगर इस डाकघर को दिया जाए तो डाकघर भी सुरक्षित हो जाएगा और एटीएम भी लग जाएगा नहीं तो आने वाला समय में इस डाकघर को कॉलोनी से बाहर डाक विभाग ले जा सकता है.