Saturday, Aug 23 2025 | Time 03:14 Hrs(IST)
देश-विदेश


ऑनलाइन मनी गेमिंग ऐप्स पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, ई-स्पोर्ट्स को मिलेगा सरकारी समर्थन

ऑनलाइन मनी गेमिंग ऐप्स पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, ई-स्पोर्ट्स को मिलेगा सरकारी समर्थन

न्यूज़11 भारत 

नई दिल्ली/डेस्क: भारत सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग ऐप्स पर बड़ा कदम उठाते हुए ड्रीम 11, MPL, बिंजो, रमी, पोकर और तीन पत्ती जैसे रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के साथ ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025 अब कानून बन चुका है. इस कानून का उद्देश्य वित्तीय जोखिमों और गेमिंग की लत से युवाओं को बचाना है.
 
रियल मनी गेम्स पर सख्ती, उल्लंघन पर कठोर दंड
नए कानून के तहत ऐसे सभी ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगा दी गई है जिनमें वास्तविक पैसे का लेन-देन होता है, जैसे फैंटेसी स्पोर्ट्स, पोकर, रमी, और तीन पत्ती. इस कानून का उल्लंघन करने पर अधिकतम तीन साल की जेल, एक करोड़ रुपये तक जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. इसके अलावा, इन प्रतिबंधित गेम्स का प्रचार करने पर भी दो साल तक की जेल और 50 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है.
 
ई-स्पोर्ट्स को मिलेगी नई पहचान
सरकार ने इस कानून के जरिये ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की दिशा में भी अहम कदम उठाया है. PUBG, Free Fire, Call of Duty जैसे कौशल आधारित गेम्स और लूडो व कैंडी क्रश जैसे नॉन-मनी सोशल गेम्स को प्रोत्साहित किया जाएगा. इन्हें आधिकारिक खेल का दर्जा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. खेल मंत्रालय इसके लिए दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है, साथ ही देशभर में ई-स्पोर्ट्स ट्रेनिंग अकादमियां और रिसर्च सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे.
 
कानून बनने की प्रक्रिया
यह विधेयक 21 अगस्त 2025 को संसद के दोनों सदनों में पारित हुआ था. राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ अब यह कानून लागू हो गया है और जल्द ही इसकी आधिकारिक गजट अधिसूचना जारी की जाएगी.
 
गेमिंग इंडस्ट्री पर असर
इस कानून का सबसे बड़ा असर उन कंपनियों पर पड़ेगा जो रियल मनी गेमिंग में सक्रिय हैं. ड्रीम 11, MPL और बिंजो जैसे लोकप्रिय ऐप्स को अपने कारोबार के मॉडल में भारी बदलाव करना पड़ सकता है. वहीं, सरकार का मानना है कि यह बदलाव ई-स्पोर्ट्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और भारत में गेमिंग उद्योग को एक सुरक्षित व नैतिक दिशा प्रदान करेगा. ऑनलाइन गेमिंग के क्षेत्र में यह एक ऐतिहासिक बदलाव है, जहां लत और जुए जैसी प्रवृत्तियों पर लगाम लगाने के साथ-साथ प्रतिभा आधारित गेमिंग को प्रोत्साहन देने की पहल की जा रही है.
 
 
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने चेन्नई में गरुड़ एयरोस्पेस रक्षा सुविधा का किया उद्घाटन, उन्नत रक्षा ड्रोन तकनीक पार्क की रखी आधारशिला
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 9:12 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने चेन्नई में गरुड़ एयरोस्पेस रक्षा सुविधा का उद्घाटन किया और ईसीआर में उन्नत रक्षा ड्रोन तकनीक पार्क की आधारशिला रखी. मंत्री संजय सेठ ने गरुड़ द्वारा निर्मित 5 नए युग के ड्रोन का अनावरण भी किया. उन्होंने पहली मोबाइल रक्षा एमआरओ वैन को हरी झंडी दिखाई, सेना के लिए निःशुल्क ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश का समर्थन करने वाले गरुड़ ड्रोन पायलटों को पुरस्कृत किया.

एक ऐसा क्रूज जो अपने अजीबों-गरीब नियमों से है चर्चा में, यहां कपड़े पहनने पर है मनाही..
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 8:21 PM

दुनिया में कई तरह के अजीबोगरीब चीजें होती रहती है, इनमें से कुछ के बारे में हमें तो पता तक नहीं चल पाता इसमें से एक चीज है नैकड शिप, इन दिनों एक ऐसे जहाज की चर्चा हो रही है जिसमें कपड़ा पहनना जरुरी नहीं है.

सांसद आदित्य साहू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 7:53 AM

झारखंड बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से आत्मीय मुलाकात की. राष्ट्रपति ने सभी से पारिवारिक जीवन के साथ-साथ झारखंड की सांस्कृतिक, पारंपरिक रीति रिवाज़ पर चर्चा की. आदित्य साहू ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड से अत्यंत आत्मीय नाता है. उन्होंने झारखंड के राज्यपाल के रूप में राज्य की जनता का मार्गदर्शन किया है. आदित्य साहू ने राष्ट्रपति का हृदय से आभार प्रकट किया.

गर्लफ्रेंड शादी की बना रही थी दबाव, लड़के ने 7 टुकड़ों में काटा, 3 टुकड़े कुएं में व 4 को नदी में फेंका
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 5:55 AM

यूपी के झांसी से कुंए के अंदर में सिर पैर कटी महिला की लाश मिलने की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. शादी की दबाव बनाने के चलते महिला को बेरहमी से काट कर हत्या कर डाली.

OTA चेन्नई के स्मृति मंदिर पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, अमर बलिदानी सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 5:19 PM

चेन्नई में स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के स्मृति मंदिर में सेना के अमर वीर बलिदानियों को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर बलिदानी सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया.