कृपा शंकर/न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्क: उपायुक्त ने जिला अनुकंपा समिति के साथ बैठक की. इस क्रम में उन्होंने आवेदक द्वारा प्राप्त आवेदन, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, जाति, आय, आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी ली. साथ ही उनकी एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की भी जानकारी ली. उपायुक्त ने विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कुल 11 मामलों पर सुनवाई की. इस दौरान स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा-निर्देश दिया.
सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर कुल 09 मामलों पर सुनवाई करते हुए, आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की. 9 मामलों में चार शिक्षा विभाग, दो स्वास्थ्य विभाग, एक समादेष्टा जैप तथा चास अनुमंडल और गृह पुलिस विभाग का एक-एक मामला शामिल था. जबकि, एक मामला को समिति ने रद्द कर दिया. वहीं, एक मामले पर जरूरी दस्तावेज पूर्ण करने एवं कुछ दस्तावेजों के सत्यापन को लेकर जरूरी निर्णय स्थगित रख, दिशा-निर्देश दिया.