झारखंडPosted at: मई 19, 2025 पड़ोसी के साथ मारपीट करने वाला गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
ब्योमकेश मिश्र/न्यूज11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी थाना पुलिस ने पड़ोसी को मारपीट कर घायल करने के एक मामले में माढरा निवासी टीमू बाउरी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को आरोपी ने अपने पड़ोसी सर्वेश्वर बाउरी को लाठी व कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया. इस संबंध में घायल सर्वेश्वर के पिता माढरा निवासी नारायण बाउरी के लिखित बयान पर चंदनकियारी थाना में टिमू बाउरी समेत चार पर बेटे को घायल करने का मामला दर्ज कराया गया है.