सागर कुमार भुरकुंडा/न्यूज 11 भारत
भुरकुंडा/डेस्क: भुरकुंडा श्रीअग्रसेन स्कूल में चार दिवसीय कंप्यूटर कोडिंग कांटेस्ट का आयोजन 12 जुलाई से चल रहे कंप्यूटर कोडिंग कांटेस्ट का फाइनल बुधवार को हुआ. इसमें क्लास 6, 7 और 8 से क्वालीफाई हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया. 30 मिनट के फाइनल मुकाबले में अपने-अपने बैच से कुल 27 प्रतिभागी विजेता बने. इनके लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ के प्राचार्य हरजाप सिंह, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य विवेक प्रधान, मुख्तार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. निदेशक ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट किया. विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया.
बच्चों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर साक्षरता का पैमाना है. इसका ज्ञान किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायक होता है. कंप्यूटर कोडिंग से थिंकिंग पावर और प्रॉब्लम सॉल्विंग कैपेसिटी बढ़ती है. कोडिंग सीखकर सॉफ्टवेयर, वेबसाइट, गेम्स डेवलपर, एथिकल हैकर बन सकते हैं. कोडिंग के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने की दिशा में विद्यालय द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है.
स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि आज के बच्चे डिजिटल युग में बड़े हो रहे हैं. कोडिंग एक ऐसा कौशल है, जिसका उपयोग हर दिन किसी न किसी रूप में हो रहा है. यह बच्चों को प्रयोग करना सिखाती है. उन्हें रचनात्मक होने का आत्मविश्वास देती है. विद्यालय परिवार की कोशिश है कि बच्चे पढ़ाई के साथ कंप्यूटर, खेलकूद, संगीत सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकें. इसके लिए सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है.
इस अवसर पर कंप्यूटर शिक्षिका कुसुम कुमारी ने विस्तारपूर्वक कोडिंग से संबंधित जानकारी दी. समारोह का संचालन अंकित विश्वकर्मा ने किया.
कोडिंग के लिए पुरस्कृत होनेवाले विद्यार्थी
कोडिंग कांटेस्ट में विजेता बनने पर मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान किया. पुरस्कृत होनेवालों में अभी वर्मा, अनुराग बेदिया, रानवी मौर्य, अलीना अंबरीन, फरहीन अफसरा, हिया कुमारी, सौरव सिंह, वैभव कुमार तर्वे, प्रियांशु कुमारी, अभिजीत राज कुशवाहा, आंचल कुमारी, अंकित कुमार, निकेत कुमार उपाध्याय, संजना कुमारी, सरस्वती कुमारी, सोमिया केसरी, कोमल कुमारी, नौशीन अहमद, वाणी कुमारी, मिस्टी कुमारी, सुजल सोरेन, तेजस झा, अंशुमन कुमार, हिमांशु कुमार, गौरव सिंह, निधि कश्यप, सना राज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: मुंगेर में आभूषण दुकान में चोरों ने लाखों रुपयों के आभूषणों पर हाथ किया साफ