न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एक बार फिर अपनी सादगी और जमीन से जुड़े रहने की वजह से चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने गिरिडीह जिले के कोदांईबांक स्थित अपने खेत में धान की रोपाई करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में बाबूलाल मरांडी साधारण वेशभूषा में अपने खेत में कड़ी मेहनत करते हुए दिख रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक भावुक संदेश भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कृषि और आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर दिया.
बाबूलाल मरांडी ने अपने संदेश में कहा, "कृषि हमारे देश की नींव है, और यह हमें आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाती है. हमें अपनी जड़ें नहीं भूलनी चाहिए." उनका यह संदेश न केवल किसानों के प्रति सम्मान दिखाता है, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक प्रेरणा देने की कोशिश करता है. पूर्व मुख्यमंत्री के इस कदम को उनके समर्थकों और आलोचकों ने एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा है, जो इस बात को रेखांकित करता है कि राजनीति में रहते हुए भी उन्होंने अपनी जड़ों को नहीं छोड़ा है और हर तरह के काम में भागीदारी दिखाते हैं.