न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने के मामले में ट्रायल फेस कर रहे कोचिंग संचालक पशुपति नाथ कुशवाहा बरी हुए. पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने उसे किया बइज्जत बरी कर रिहा किया. पशुपति नाथ कुशवाहा रातू के रवि स्टील झिरी रोड के पास कोचिंग सेंटर चलता था. उसपर कोचिंग में पढ़ाई करने वाली नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने और उसके साथ ब्लैकमेल करने का आरोप था. इतना ही नहीं बच्चियों को घर से जेवरात और पैसे चोरी करने को दबाव बनाने का भी आरोप लगाया गया था.
प्राथमिकी के अनुवार दो बच्चियों ने इसकी जानकारी अपने अविभावक को दी थी. जिसके बाद अविभावकों ने ग्रामीणों के संग 6 जून 2023 को कोचिंग सेंटर पहुंचकर बावल कटा था. अविभावकों के कोचिंग सेंटर में कागजात की जांच करने पर कई बच्चों की तस्वीर पाए गए थे. जिसके बाद आरोपी कोचिंग संचालक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया था. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 9 गवाह पेश किए गए थे. वहीं, बचाव पक्ष की ओर से 2 गवाह पेश किए गए थे. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.