झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 03, 2025 बांकीकला गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बाकीकला गांव में शनिवार की शाम एक दुखद घटना घटी. वज्रपात की चपेट में आने से 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का नाम हषुल अंसारी था, जो कमरुल अंसारी का बेटा था.
कमरुल अंसारी के दो बेटे गांव के तालाब में नहाने गए थे. तभी अचानक तेज़ बारिश के साथ बिजली कड़की और उनका छोटा बेटा हषुल उसकी चपेट में आ गया. वज्रपात इतना भीषण था कि बच्चा बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस आकस्मिक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है.