न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गावां सतगावां पथ पर बिरने से पूर्व भुताही पुल के पास दर्दनाक हादसा हुआ है, इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है. सभी का इलाज गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किये जाने के बाद रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई.
महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़े व सभी को उठाकर इलाज के लिए गावां अस्पताल भेजा जहां पहुंचने से पहले ही बसमतिया देवी की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पूनम देवी पति गुड्डू रजवार उम्र 25 वर्ष घर मल्हेत, सुगिया देवी पति महेंद्र रजवार उम्र 30 वर्ष, उषा देवी पति संजय रजवार उम्र 35, मीणा देवी पति बसंत रविदास 65 वर्ष के प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक लाइन से तीन गैस टैंकर जा रहा था वहीं ओवरटेक करने के दौरान सड़क किनारे चल रही इन महिलाओं को कुचल दिया और भागने लगा. ग्रामीणों ने खदेड़कर आलमपुर के पास गैस टैंकर को पकड़ लिया. शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया है पुलिस ने चालक को थाना ले गई है, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है. पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगी है.