न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अफ्रीका के घाना से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई हैं. देश के रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई हैं. हादसे में कुल 8 लोगों की जान गई, जिनमें देश के शीर्ष अधिकारी और सेना के जवान शामिल हैं. इस दुखद घटना को घाना सरकार ने 'राष्ट्रीय त्रासदी' करार दिया हैं.
घने जंगल में मिला जलता मलबा
जानकारी के मुताबिक, घाना एयर फोर्स का Z-9 हेलीकॉप्टर राजधानी अकरा से उड़ान भरकर अशांति क्षेत्र के ओबुआसी इलाके की ओर जा रहा था. इसी दौरान यह रडार से अचानक गायब हो गया. कुछ ही घंटों बाद उसका जलता हुआ मलबा अंदासी जंगलों में पाया गया, जिसने पूरे देश को शोक में डुबो दिया.
हादसे में कौन-कौन मारे गए?
सरकारी बयान के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में रक्षा मंत्री बोआमाह और पर्यावरण मंत्री मुर्तला मुहम्मद के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुनुरू मोहम्मद, नेशनल डेमोक्रेटिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सैमुअल सरपोंग और चार क्रू सदस्य शामिल थे.
राष्ट्रीय शोक की लहर
घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर फैल गई हैं. पार्टी कार्यालयों और मृत नेताओं के घरों पर शोक व्यक्त करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी करते हुए इसे एक असाधारण दुखद घटना बताया है और जांच के आदेश दे दिए हैं.
पहले भी हो चुके है ऐसे हादसे
घाना में यह पहली बार नहीं है जब सैन्य या विमानन दुर्घटना ने देश को हिला दिया हो. इससे पहले 2014 में एक हेलीकॉप्टर क्रैश में तीन लोगों की जान गई थी और 2012 में अकरा एयरपोर्ट पर एक मालवाहक विमान की टक्कर में दस लोग मारे गए थे.