Monday, May 26 2025 | Time 01:38 Hrs(IST)
झारखंड


श्रावणी मेला-2025 की तैयारियों को लेकर CM हेमंत सोरेन ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई अहम दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर श्रावणी मेले से संबंधित सारी तैयारियों को ससमय पूरा करने का दिया निर्देश
श्रावणी मेला-2025 की तैयारियों को लेकर CM हेमंत सोरेन ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई अहम दिशा निर्देश

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 11 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला -2025 की तैयारियों को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम- बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. लोक कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राजकीय श्रावणी मेला से जुड़ी सारी तैयारियां ससमय पूरी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि, श्रावणी मेला में देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में उनकी  सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए. बैठक में अधिकारियों ने श्रावणी मेला की चल रही तैयारियों की अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

 

 श्रावणी मेला को और भव्यता दें 

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला  हमारी आस्था का एक बड़ा केंद्र है. श्रावणी मेले से झारखंड को देश- दुनिया में विशिष्ट पहचान मिली है.  हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा नगरी आते हैं. हर वर्ष इस विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को काफी बेहतर तरीके से आयोजित करते आ रहे हैं.  इस वर्ष भी लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.  ऐसे में वे यहां से बेहतर अनुभव लेकर जाएं, इसके लिए श्रावणी मेला में नई कड़ियों को जोड़ने के साथ इसे और भी भव्य स्वरूप देने की दिशा में आगे बढ़ें. इसके लिए जो भी जरूरतें होगी, उसे उपलब्ध कराया जाएगा.

 सभी विभाग समन्वय बनाकर तैयारियों को अंतिम रूप दें.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला में सुरक्षा, स्वच्छता, विश्राम, पेयजल, बिजली ,पानी, शौचालय, स्नानागार, यातायात और स्वास्थ्य से संबंधित सारी व्यवस्थाएं पुख्ता होनी चाहिए. इसके लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर तैयारियों को अंतिम रूप दें. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से कहा कि वे श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर  विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें .

 

 मेला रूट में खाली पड़ी जमीन का उपयोग हो

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे श्रावणी मेला के समापन तक के लिए मेला रूट में खाली पड़ी जमीन को लेने के लिए रैयतों से बात करें. अगर वे इसके लिए तैयार हो जाते हैं तो उस जमीन पर  विश्राम गृह, शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था करें , ताकि श्रद्धालुओं को अच्छी व्यवस्था मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि मेला के समापन के बाद उक्त जमीन की पूरी साफ सफाई कर उसके रैयत को वापस कर दें. मुख्यमंत्री ने महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से रहने और भोजन की व्यवस्था करने का भी निर्देश  अधिकारियों को दिया.

 

 भीड़ नियंत्रण  और यातायात प्रबंधन व्यवस्था पर विशेष बल                                                  

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में भीड़  नियंत्रण के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को पुख्ता रखना बेहद जरूरी है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेला रूट में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएं.  वाहनों की गति सीमा निर्धारित कर उसका कड़ाई से पालन हो. पर्याप्त संख्या में वाहन प्लेट नंबर रीडिंग हाई डेफिनेशन कैमरा लगाएं जाय, ताकि ट्रैफिक सिस्टम का उल्लंघन करने वालों की पहचान में सुविधा हो सके.

 

 श्रद्धालुओं की शिकायतों पर तुरंत एक्शन लें 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को QR Based Complain System शुरू करने का निर्देश दिया , ताकि किसी भी श्रद्धालु को अगर कोई परेशानी या समस्या हो रही है तो वह अपनी शिकायत तुरंत दर्ज करा सके . उन्होंने कहा कि शिकायतों के त्वरित निष्पादन की व्यवस्था होनी चाहिए . मुख्यमंत्री ने मेला प्रबंधन को लेकर  कई अन्य अहम निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

 

 उच्च स्तरीय बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक सुरेश पासवान, विधायक देवेंद्र कुंवर, मुख्य सचिव  अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव मस्त राम मीणा, प्रधान सचिव  वंदना दादेल, पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता, सचिव मनोज कुमार के अलावा कई  अन्य वरीय अधिकारी तथा बाबा बैद्यनाथ धाम- बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के सदस्य गण मौजूद थे. 

 


 

 
अधिक खबरें
बरियातू थाना एवं सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा जगरूकता अभियान, यूथ करेज चैरिटेबल ट्रस्ट ने बांटे हेलमेट व गुलाब
मई 25, 2025 | 25 May 2025 | 8:36 PM

बरियातू थाना एवं सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग द्वारा सयुंक्त सड़क सुरक्षा जगरूकता अभियान यूथ करेज चैरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में चलाया गया. जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जगरूक करने के लिए दर्जनों वाहन, जो बिना हेलमेट के चल रहे थे, सबको हेलमेट और गुलाब का फूल देकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का वचन दिलाया गया. मौके पर बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार, सड़क सुरक्षा प्रबंधक रांची जमाल अशरफ खान, यूथ करेज के नौशाद खान, मोदस्सिर इमाम, मुजम्मिल, अफनान, अफ़्फान, साहिल, कैफ, ज़ैद आदि उपस्थित थे.

बेंगलुरु में कोविड से मौत पर मंत्री डॉ. अंसारी का बड़ा बयान: घबराएं नहीं, हालात पूरी तरह नियंत्रण में
मई 25, 2025 | 25 May 2025 | 8:26 PM

देश में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है, खासतौर पर नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पहचान से जनमानस में चिंता का माहौल बना है. इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोविड से एक वरिष्ठ नागरिक की मृत्यु की खबर सामने आने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी तत्काल एक्शन में आ गए. मंत्री डॉ. अंसारी ने प्रदेशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा, "यह एक सामान्य स्थिति है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मैं स्वयं पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हूं. स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में डाल दिया गया है और सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं."

देश में हर 8 मिनट में एक पुरुष वैवाहिक विवाद के चलते कर रहा आत्महत्या, 98 प्रतिशत मामले पाए गए फर्जी
मई 25, 2025 | 25 May 2025 | 7:35 PM

देश में हर 8 मिनट में एक पुरुष वैवाहिक विवाद के चलते आत्महत्या कर रहा है. यह चौंकाने वाला आंकड़ा एक केस की सुनवाई के दौरान सामने आया. कोर्ट में बताया गया कि दहेज के खिलाफ दर्ज किए गए 98 प्रतिशत मामले फर्जी पाए गए हैं.

रांची में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, संक्रमित मरीज की पुष्टि, सेंटीवेटा अस्पताल में कराया गया भर्ती
मई 25, 2025 | 25 May 2025 | 6:53 PM

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. उसे रांची के सेंटीवेटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि फिल्ममेकर लाल विजय शाहदेव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

साइकिल से चार धाम व 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले लक्ष्मण सोलंकी, अब देवघर बाबा धाम के लिए होंगे रवाना
मई 25, 2025 | 25 May 2025 | 6:04 PM

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला के लक्ष्मण सोलंकी नामक व्यक्ति 12 ज्योतिर्लिंग 4 धाम की यात्रा साइकिल से कर रहे हैं. लक्ष्मण सोलंकी अपनी यात्रा के दौरान देवघर जिला के सारठ प्रखंड पहुंचे, जहां से वह बाबा बैधनाथ धाम का दर्शन करने देवघर पहुंचेंगे. उसने अपनी यात्रा 21 जनवरी से शुरू की थी जो लगातार जारी है. लक्ष्मण सोलंकी ने बताया कि वह बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सर्वे भवन्तु सुखिनः के संदेश को जन-जन तक पहुंचने के लिए यात्रा कर रहे हैं. वे अपनी यात्रा के दौरान अब तक 7 ज्योतिर्लिंग 3 धाम की यात्रा कर चुके हैं. बाबा बैधनाथ आठवां ज्योतिर्लिंग होगा.