रांची: झारखंड आंदोलनकारी देवेंद्र नाथ मांझी की 27 वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा अलग झारखण्ड राज्य की मांग को लेकर किये गए आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने जल, जंगल और जमीन आंदोलन में सदैव अगुवा बनकर आवाज बुलंद की. झारखंड के लिए उनके द्वारा किया गया कार्य चिर स्मरणीय रहेगा.
इधर रांची जिला झामुमो अध्यक्ष मुश्ताक आलम के नेतृत्व में झारखंड आन्दोलनकारी, जंगल बचाओ आन्दोलन के अगुआ, पूर्व विधायक एक झारखण्ड सरकार की मंत्री जोबा मांझी के पति वीर शहीद देवेन्द्र मांझी की 27वीं पुण्यतिथि पर देवेन्द्र मांझी चौक डोरंडा, रांची में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन में देवेन्द्र मांझी फाऊंडेशन के प्रवक्ता दिलीप ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा.इस मौके पर डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद, दिलीप ठाकुर, वसीम खान, देवेन्द्र मांझी प्रवीण केरकेट्टा, अनिल श्रीवास्तव, कुदुस अंसारी, आफताब आलम सहित कई उपस्थित थे.