अमित कुमार/न्यूज़11 भारत
रोहतास/डेस्क: बिहार बालू कारोबार को लेकर एक बार फिर डेहरी में तनाव देखने को मिला हैं. जहां डालमियानगर थाना क्षेत्र के डेहरी स्टेशन रोड में बालू वाले ट्रकों को पास करवाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़त गए. दोनों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट और धमकीबाजी में बदल गया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालत पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लग्जरी वाहनों को मौके से जप्त किया हैं. साथ ही पुलिस ने कानून व्यवस्था को हाथ में लेने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं.
वाहनों में रखा था हमले का सामान
बता दें कि, जिन वाहनों को जप्त किया गया है, उसमें लाठी, डंडा, हॉकी स्टिक आदि रखे हुए हैं. इससे यह आशंका जताई जारी रही है कि दोनों गुट मारपीट की नीयत से तैयारी करके आए थे. हालांकि आसपास के कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को खदेड़ दिया. इस दौरान उनलोगों ने पुलिस से भी उलझाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर सख्ती से कार्रवाई कर मामले पर काबू पाया. वहीं डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और दोषियों पर कार्रवाई की जा रही हैं.