Tuesday, Aug 5 2025 | Time 02:21 Hrs(IST)
झारखंड


रांची सहित देशभर के ED दफ्तरों में होगी CISF की तैनाती, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला

रांची सहित देशभर के ED दफ्तरों में होगी CISF की तैनाती, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः IB की थ्रेट रिपोर्ट्स के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अहम फैसला लिया है जिसके आधार पर देशभर के ED दफ्तरों में अब रेगुलर बेसिस पर CISF जवानों की तैनाती होगी. जानकारी के मुतबिक पहले चरण में कोलकाता, मुंबई, रांची, रायपुर, जयपुर, जलांधर और कोच्चि के ईडी दफ्तरों में CISF के जवान अपना मोर्चा संभालेंगे. 

 

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में हुई थी ईडी की टीम पर हमला

बता दें, 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में भीड़ ने ईडी की टीम पर उस वक्त अचानक हमला कर दिया था जब टीम उत्तर 24 परगना जिले स्थित संदेशखाली में राशन वितरण में करीब 10 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी करने पहुंची थी. भीड़ ने उन्हें घेर लिया था और उनपर हमला किया था जिसे ईडी टीम के कई सदस्य घायल हो गए थे. 

 


 

देशभर के ईडी दफ्तरों में तैनात होंगे सीआईएसएफ

ईडी टीम TMC नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने पहुंची थी. इसी बीच भीड़ ने उनपर हमला कर दिया था. वहीं भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों में ईडी की लगातार बढ़ती सक्रियता को देखते हुए खतरों की आशंका पर उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CISF जवानों के टीम की तैनाती का यह बड़ा फैसला लिया है. 
अधिक खबरें
झारखंड के पूर्व बाल श्रम आयोग के चेयरमैन दिलीप सिंह एवं रंका प्रखंड प्रमुख अनुभा सिंह ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया है!
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 10:57 PM

झारखंड के पूर्व बाल श्रम आयोग के चेयरमैन सह रंका राज गढ़ के दिलीप सिंह एवं रंका प्रखंड प्रमुख अनुभा सिंह ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि इस खबर से मन अत्यंत ही मर्माहत है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ही नहीं पूरे राज्य की जनता बाबा एवं गुरु जी के नाम से संबोधित

VBU: 4-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए विस्तारित तिथि घोषित, चुनिंदा विषयों के लिए अभी भी स्थान रिक्त
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 10:48 PM

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में अंगीभूत, संबद्ध तथा प्रस्तावित महाविद्यालयों के चार-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम 2025-29 के प्रथम समसत्र में नामांकन के लिए आवेदन फिर से आमंत्रित किए गए हैं. ऐसे आवेदन 5-11 अगस्त तक स्वीकृत किए जाएंगे. यह आवेदन की सुविधा केवल कुछ महाविद्यालयों के ऐसे विषयों के लिए उपलब्ध

मिड डे मील में नहीं परोसा जा रहा है बच्चों को मेनू के हिसाब से खाना, हरी सब्जियां एवं अंडा गायब
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 10:40 PM

घाघरा प्रखंड के नवडीहा करंजटोली प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन योजना मात्र कागजों पर सीमित होकर रह गई है. विद्यालय में बच्चों को रोज़ाना पौष्टिक आहार देने के शासन–प्रशासन के दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं. शिक्षकों द्वारा कभी–कभी फर्श पर कच्चे अंडे रखकर फोटो शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजे जाते हैं,

सावन की अंतिम सोमवारी आज प्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर में भक्तों की उमड़ी सैलाब
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 10:31 PM

श्रावण माह के अंतिम सोमवारी को घाघरा के प्रसिद्ध देवाकी बाबाधाम शिव पार्वती मंदिर में जलाभिषिक को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी. अपराह्न चार बजे तक भीड़ पूजा अर्चना को लेकर मंदिर परिषर में लगी रही. काफी संख्या में महिला पुरूष भक्त लंबी कतारों में अपनी बारी का घंटो इंतजार करते रहे और शिव पार्वती का अभिषेक कर मनोवांक्षित बर मांगा.

बहरागोड़ा के गांव में खेत पर काम करने के दौरान ठनका गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 10:08 PM

बहरागोड़ा प्रखंड के डमजुड़ी पंचायत के नेकडाडीहा गांव के कमल घोष वर्षीय 55 ठनका गिरने से मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक वे एकताल मौजा में खेत पर धान की रोपाई कर रहे था.अचानक दोपहर तीन बजे ठनका गिरने से खेत में मौत हो गईं.तत्काल स्थानीय लोगों ने सूचना पाकर उनको खेत से उठाकर गांव लाया गया. देखते ही देखते लोगों की