झारखंड » हजारीबागPosted at: नवम्बर 30, 2024 बदहाल है चुरचू स्वास्थ्य केंद्र, चिकित्सक के अभाव में एक महिला की गयी जान, लोगों में आक्रोश
डीसी से मिलेगा ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल, व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चुरचू प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बेहद चिंताजनक हैं. प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र चुरचू प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित होता हैं. एक तरफ यहां स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक हैं. वहीं दूसरी ओर चिकित्सा कर्मी भी नदारद रहते हैं. कुछ स्वास्थ्यकर्मी सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए सुबह 8.00 बजे से 3.00 बजे तक स्वास्थ्य केंद्र में रहते हैं. उसके बाद बंद कर दिया जाता है जबकि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ केंद्र 24 घंटा खुला रहना चाहिये. चुरचू के स्थानीय लोग प्रत्येक दिन चिकित्सकों की राह देखते रहते हैं. पिछले दिनों एक ग्रामीण महिला के साथ जो कुछ भी हुआ वह बेहद पीड़ादायी हैं. 26 नवंबर की शाम मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि समय पर डॉक्टर इलाज करते तो महिला की जान बच जाती. ग्रामीणों में इस तरह की घटना को लेकर भारी आक्रोश हैं. ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलकर स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति से अवगत करायेगा. इसी तरह की घटना पूर्व में घटी थी. मृत महिला के पति मिथिलेश यादव विकलांग हैं. महिला का एक 5-7 वर्ष का बच्चा हैं. चुरचू स्वास्थ केंद्र प्रभारी अशोक राम कहना है कि कल मैं ऑपरेशन कर घर चले गए थे. सरोज कुमारी 3:00 बजे से 9:00 बजे रात्रि तक ड्यूटी पर थी. यहां पर नियुक्त चिकित्सक मनमानी करते हैं जिसके कारण ग्रामीणों की बात मुझे सुननी पड़ती हैं. चिकित्सक के अभाव में पहले भी कई लोगों की जान पैर टूट गया आनन-फानन में लोग चुरचू स्वास्थ केंद्र इलाज के लिये आये लेकिन यहां पर कोई डॉक्टर नहीं थे. इलाज के अभाव कई लोगों की जान जा चुकी हैं.