सुमन्त सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: महिला सशक्तिकरण को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी स्तर पर हर संभव प्रयास किया जाता रहा है ताकि बिहार की प्रत्येक महिला आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहराती रहे. इसी कड़ी में आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा "महिला संवाद" का शुभारंभ किया गया. उक्त कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने समाहरणालय सभा कक्ष में इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने एवं उनकी इच्छाओं एवं आकांक्षाओं को साझा करने हेतु "महिला संवाद" जैसे नवर्चनात्मक कार्यक्रम जीविका से संबद्ध सभी ग्राम संगठनों के माध्यम से गांव-गांव में आयोजित करने को लेकर रणनीति तैयार की गयी.
बताते चले कि "महिला संवाद" कार्यक्रम 18 अप्रैल से पूरे राज्य में आयोजित हो रही है, जिसमें बक्सर जिले के सभी गांवों में महिला संवाद का आयोजन किया जायेगा. जिसके लिये महिला संवाद रथ को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया गया. इस महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया की मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के सभी जिलों में महिला संवाद का कार्यक्रम किया जायेगा. साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर हर क्षेत्र में प्रयास किया जाता रहा है, जिसका परिणाम भी काफी हद तक देखने को मिला हैं. जिसमें महिलाओं के जीवन मे सकारात्मक प्रभाव पड़ा हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाने हेतू बक्सर जिले में भी महिला संवाद कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें कुल 136ग्राम पंचायतों में कुल 925 ग्राम संगठन स्तर पर आयोजन किया जायेगा.