न्यूज11 भारत
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आज शादी की सालगिरह है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी है. शादी की 17वें सालगिरह के मुबारक अवसर पर मंगल कामनाओं के साथ असीम शुभकामनाएं दी है. इधर, इस अवसर पर राज्य के पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सीएम और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन जी को शादी के सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं. माँ गढ़देवी की असीम कृपा सदैव आप दोनों पर बनी रहे…ऐसी कामना है'
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की शादी के 17 साल पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की अरेंज्ड मैरिज हुई थी. 7 फरवरी 2006 को हेमंत और कल्पना सोरेन परिणय सूत्र में बंधे थे. राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय परिवार में रहकर भी कल्पना राजनीतिक तौर पर सक्रिय नहीं हैं बता दें, कल्पना सोरेन रांची में प्ले स्कूल चलाती हैं. उनका जन्म रांची में 1976 मे हुआ था. कल्पना सोरेन की पढ़ाई प्राइवेट स्कूल से हुई है. बता दें, कल्पना ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली हैं. और उनका परिवार अब भी वहीं रहता है.
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बात करें, तो उनका जन्म रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में 10 अगस्त 1975 को शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के घर में हुआ था. पिता शिबू सोरेन ने साल 1970 के दशक में आदिवासियों के नेता के रुप में राजनीति में अपना कदम रखा था. वे मात्र 10 दिनों के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री भी बने थे. सीएम के पिता शिबू सोरेन केवल झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में दिशोम गुरू के रूप में जाने जाते है जिन्हें प्यार से लोग गुरूजी बुलाते है.
सीएम हेमंत सोरेन पहली बार साल 2013 में झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे तब पत्नी कल्पना सोरेन की खुशी का ठिकाना देखने लायक था. वह अपने पति के जीवन के ऐतिहासिक पलों को अपने कैमरे में कैद कर रही थीं. वहीं जब दूसरी बार हेमंत सोरेन ने साल 2019 में फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद वे दिल्ली के बड़े नेताओं से मिलने पहुंचे थे उस वक्त भी पत्नी कल्पना सोरेन साथ रही. सीएम हेमंत के जीवन में जब कभी भी कोई बड़ा पल आता, दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल होती है.