झारखंडPosted at: अगस्त 01, 2025 दवा संचालकों की बैठक में केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन का गठन, पीके विश्वास बने अध्यक्ष, सियाराम पंडित सचिव
प्रशांत/न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्क : टंडवा स्थित नगर भवन में टंडवा प्रखंड क्षेत्र के दवा दुकान संचालकों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें दवा दुकान संचालकों की समस्या और निराकरण को लेकर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन टंडवा प्रखंड कमिटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित दवा दुकान संचालकों ने सर्वसम्मति से पीके विश्वास को अध्यक्ष व सियाराम पंडित को सचिव एवं मो. साबिर को कोषाध्यक्ष के लिए चयन किया. साथ ही प्रेम कुमार यादव उर्फ मंटू यादव व रामनरेश तिवारी को संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष बनाए गए. बैठक में उपस्थित दवा दुकानदारों ने एक स्वर में टंडवा केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन को मजबूत करने का संकल्प लिया.