झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 21, 2025 BIT मेसरा में बवाल: प्रदर्शन के दौरान एक बार फिर हॉस्टल के पास हुई छात्रा के साथ छेड़खानी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: BIT मेसरा में प्रदर्शन के दौरान एक बार फिर हॉस्टल के पास छात्रा के साथ छेड़खानी हुई हैं. स्टूडेंट्स का आक्रोश बढ़ता नज़र आ रहा है. करीब तीन घंटे से BIT मिसरा में छात्र छात्राओं का प्रोटेस्ट चल रहा हैं. VC की तरफ़ से कोई बातचीत नहीं की जा रही हैं. छात्र छात्राओं के द्वारा कैंपस का मेन गेट घेरा गया हैं. लगातार स्टूडेंट्स मांग कर रहे है कि हॉस्टल ख़ाली या शिफ्ट कराओ और साथ ही सुरक्षा बढ़ाओ. भूखे प्यासे छात्र-छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा हैं.