झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 21, 2025 कांग्रेस भवन में लगा कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का जनता दरबार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस भवन में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का जनता दरबार लगा हैं. कृषि मंत्री ने आम लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी, करीब 90 आवेदन जनता दरबार में आए. सबसे ज्यादा मैया सम्मान योजना के लिए फरियादी पहुंचे थे. जनता दरबार में स्मार्ट मीटर के बाद से आ रहे ज्यादा बिजली बिल की शिकायत भी आई. कृषि मंत्री ने बिजली विभाग के जीएम को बिजली बिल ज्यादा आने के मामले की जांच का निर्देश दिया. जनता दरबार में जमीन से जुड़े मामले भी आए, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जनता दरबार के जरिए लोगों की समस्या को दूर करना पार्टी की पहली प्राथमिकता हैं.