झारखंडPosted at: अगस्त 21, 2025 ज्यूडिशियल एकेडमी में बाल विवाह मुक्त झारखंड कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन, मुख्य सचिव हुई शामिल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के धुर्वा स्थित ज्यूडिशियल एकेडमी में बाल विवाह मुक्त झारखंड कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि झारखंड में लड़कियां काफी सशक्त हैं और अपनी बात खुलकर रख पाती हैं, फिर भी बाल विवाह जैसी कुरीति का जारी रहना चिंता का विषय है. सरकार बाल विवाह के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्य सचिव ने कहा कि बाल विवाह का बड़ा कारण गरीबी है. कई बार माता-पिता शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े खतरों को समझ नहीं पाते. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक ध्यान इस बात पर देना होगा कि लड़कियां 13-14 साल की उम्र में स्कूल न छोड़ें. सरकार कई योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, पोषण सुविधा और भैया सम्मान योजना से प्रयासरत है, लेकिन इसके बावजूद समस्या बनी हुई है.