झारखंडPosted at: अगस्त 21, 2025 कार से कुचलकर तीन लोगों की जान लेने वाले आरोपी आदर्श राज ने लगाई जमानत की गुहार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फॉरच्यूनर कार से कुचलकर तीन लोगों की जान लेने वाले आरोपी आदर्श राज उर्फ मोहित राज ने कोर्ट से याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई है. याचिका पर सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने केस डायरी मांगी. याचिका पर अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी. पिछले दिनों न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह की कोर्ट ने जमानत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी थी.
बता दें कि 11 अगस्त को हरमू BJP कार्यालय के समक्ष भीषण सड़क दुर्घटना हुआ था. आदर्श राज नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. इस दौरान उसने दो कार समेत मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर डिवाइडर क्रॉस कर रहे दो बच्ची समेत 5 को कुचल दिया था. जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना में एक ही परिवार के दो बच्ची समेत एक महिला की मौत हुई थी. सभी रेस्टोरेंट से खाना खाकर घर लौट रहे थे.