रोहन निषाद/न्यूज़ 11 भारत
चाईबासा/डेस्क: चाईबासा महिला कॉलेज के एन. एस.एस. बी.एड. यूनिट के द्वारा वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर क्विज का आयोजन हुआ. इस अवसर पर क्विज का संचालन प्रोफेसर धनंजय कुमार ने किया. प्रोफेसर राजीव लोचन नमता ने वर्ल्ड पॉपुलेशन डे के उद्देश्य से अवगत कराया. उन्होंने कहा यह विश्व को प्रभावित करने वाली वर्तमान जनसंख्या प्रवृत्तियों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने का एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है. यह वैश्विक जनसांख्यिकीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता है, जिनमें गरीबी, लैंगिक समानता, मातृ स्वास्थ्य, भुखमरी, बीमारी, युद्ध और मानवाधिकार शामिल है.इस अवसर पर प्रो मदन मोहन मिश्रा अन्य प्राध्यापक गण, सेमेस्टर 1 और 3 की छात्राएं उपस्थित रहीं और क्विज ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया. क्विज में सफल प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये.
यह भी पढ़ें: बहरागोड़ा महाविद्यालय में भारत सरकार के सौजन्य से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की हुई शुरुआत