Sunday, Jul 13 2025 | Time 05:14 Hrs(IST)
झारखंड


बहरागोड़ा महाविद्यालय में भारत सरकार के सौजन्य से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की हुई शुरुआत

बहरागोड़ा महाविद्यालय में भारत सरकार के सौजन्य से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की हुई शुरुआत

गौरव पाल/न्यूज 11 भारत


बहरागोड़ा/डेस्क: बहारागोड़ा कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद (ICPR), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन की शुरुआत हुई. संगोष्ठी का विषय था— “हीलिंग अर्थ, हीलिंग सेल्फ: पर्यावरण, स्वास्थ्य और आंतरिक शांति”.इस संगोष्ठी में पटना विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (आरा), भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (मुजफ्फरपुर), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय, सरला बिरला विश्वविद्यालय सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्वानों, शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने सहभागिता की. सभी ने योग, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और आंतरिक शांति जैसे ज्वलंत विषयों पर अपने विचार साझा किए.


मुख्य वक्ता प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद (NIT जमशेदपुर) ने योग को दैनिक जीवन में अपनाने और पृथ्वी को स्वच्छ रखने के व्यावहारिक पक्षों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है.


पटना विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एन.पी. तिवारी ने योग की संपूर्ण यात्रा को विस्तार से समझाते हुए इसके आध्यात्मिक और सामाजिक लाभों पर प्रकाश डाला.


डॉ. आभा झा ने योग के विविध पहलुओं पर जानकारी प्रदान की और युवाओं को इसके लाभों से अवगत कराया.


संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ. भूषण डॉक्टर बालकृष्ण बेहरा ने विषय प्रवेश कराते हुए भारतीय दर्शन और योग पर आधारित जीवनशैली की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला.इस संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ. डुमरेन्द्र राजन (दर्शनशास्त्र विभाग, बहारागोड़ा कॉलेज) रहे. 


यह राष्ट्रीय संगोष्ठी पर्यावरणीय चेतना, स्वास्थ्य संवर्धन और मानसिक शांति के क्षेत्र में समाज में जागरूकता लाने की दिशा में एक सार्थक पहल होगी. कॉलेज के सभी विभाग के शिक्षकों के अलावा छात्रों की उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें: चांडिल के कुकड़ू प्रखंड सभागार में बीएलओ प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, आवश्यक प्रशिक्षण व दिशा-निर्देश दिये गये


https://www.news11bharat.com/blo-training-was-organized-in-kukru-block-auditorium-of-chandil-necessary-training-and-guidelines-were-given/jharkhand/news/69617.html

अधिक खबरें
भारी बारिश में सिल्ली के सीटकाडीह में पुलिया बही, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:42 PM

सिल्ली प्रखण्ड के सीटकाडीह गांव में पिछले दिनों से लगातार हो रहे वर्ष के कारण पुलिया बह जाने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी की सूचना पाकर सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो गांव पहुंचे एवं ग्रामीणों से मिले एवं जल्द से जल्द मरामत कराने का आश्वासन दिया. इसके अलावे वर्षा से गांव में जिनके मकान ढह गया है विधायक ने उनसे भी मुलाकात

सिल्ली में महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:34 PM

सिल्ली थाना अंतर्गत बासुडीह गांव में नन्द किशोर महतो की 20 वर्षीय पत्नी निवेदिता देवी ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिल्ली पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति ने बताया कि शुक्रवार रात

Maiya Samman Yojana: महिलाओं के खाते में खटाखट आई मंईयां सम्मान योजना की राशि, रांची जिला में 3.25 लाख लाभुकों को मिला लाभ!
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:34 PM

रांची जिला में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मई माह की सम्मान राशि 2500 रुपये लाभुकों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गई है! प्रथम चरण में 3,25,051 लाभुकों को 81 करोड़ 26 लाख 27 हजार 500 रुपये का आधार बेस्ड भुगतान किया गया है. इसको लेकर रांची डीसी के तरफ से जानकारी दे दी गई है.

बरवाडीह में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, 100 एकड़ में लीची बगान की योजना जल्द
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:08 PM

शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा योजनाओं की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रेशमा रेखा मिंज ने की. इस दौरान बीपीओ कमलेश कुमार सिंह और सभी पंचायतों के रोजगार सेवक उपस्थित रहे.बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रत्येक पंचायत में

पलामू में साइबर अपराधियों के नए कारनामे, फोन पे' ऐप को ठीक करने के बाहने मेडिकल दुकानदार के खाते से उड़ाए 80 हजार रुपये
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:04 PM

पलामू में साइबर अपराधी नए तरीके से लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं. पलामू जिले के सतबरवा से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां आपको बताते चले कि जहां साइबर अपराधियों ने बहुत ही चतुराई के साथ पहले 'फोन पे' ऐप को 'मरम्मत' करने के बहाने से एक दवा दुकानदार के खाते से 80 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में दुकानदार सुनील कुमार ने साइबर थाना, मेदिनीनगर में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खाते से पैसे निकालने वाले की पहचान की जा रही है.