झारखंड » बोकारोPosted at: मार्च 20, 2024 पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला झालदा पार्षद की हत्या को ले दिल्ली से गरगा डैम पहुंची सीबीआई टीम
हत्या आरोपी के निशानदेही पर हथियार की खोज में पानी में उतरी एनडीआरएफ टीम

कृपा शंकर/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला में 13 मार्च 2022 को हुई बहुचर्चित कांग्रेस पार्षद तपन कांदू हत्या कांड की जांच को कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई को सौंपी गई. सीबीआई टीम हत्या में प्रयुक्त हथियार की खोज में बुधवार को बोकारो पहुंची. सीबीआई टीम द्वारा हत्या में इस्तेमाल हथियार की खोज को लेकर बोकारो जिला अंतर्गत बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित गरगा डैम में एनडीआरएफ टीम को पानी में उतारा गया. एनडीआरएफ की टीम गरगा डैम फाटक के पास पानी में उतर कर हथियार की तलाश में जुट गई. घंटों खोज के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इधर सीबीआई टीम हार मानने को तैयार नहीं थी. सीबीआई टीम एनडीआरएफ के माध्यम से दिन के करीब ढ़ाई बजे तक पानी में हथियार तलाश करती रही. लेकिन पानी के अंदर जमे कीचड़ के कारण कोई सफलता नहीं मिल सकी.
ये भी पढ़े:-जरीडीह थाना में शांति समिति बैठक अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी :CO
क्या है मामला-
पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला अंतर्गत झालदा नगर पालिका चुनाव 2022 में संपन्न हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस नेता तपन कांदू ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 13 मार्च को पार्षद तपन कांदू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जांच को लेकर कोलकाता उच्च न्यायालय की ओर से सीबीआई को मामला सौंपा गया. सीबीआई को मामला मिलते ही बहुचर्चित हत्या की जांच में तेजी आयी. इस घटना में पश्चिम बंगाल सहित झारखंड के बोकारो के अलग-अलग थाना क्षेत्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार हत्यारोपी के निशानदेही पर सीबीआई टीम हत्या में प्रयुक्त हथियार की खोज कर रही है.