ललित मिश्रा/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क
जरीडीह थाना परिसर में आगामी होली पर्व को लेकर विधि व्यवस्था को देखते हुए शांति समिति की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता जरीडीह सीओ प्रणव ऋतुराज ने की मौके पर बीडीओ जयपाल महतो, जरीडीह इंस्पेक्टर मुकेश पाण्डेय ,थाना प्रभारी अमित कुमार राय के अलावा क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि एवं आम लोग मौजूद थे. वही शांति समिति की बैठक में जरीडीह सीओ प्रणव ऋतुराज ने बताया कि आगामी होली पर्व को लेकर प्रशासन की तरफ से कई दिशा निर्देश जारी किये गए हैं, जिसके तहत सभी लोग भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाएं.
कोई भी हुरदंग या अफवाह ना फैलाएं ऐसे लोगों को चिह्नित कर पुलिस को सूचना दें साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी ऋतुराज ने सभी लोगों से आग्रह किया कि कोई भी अफवाह पर ध्यान न दें और कोई भी दिक्कत या समस्या हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें. सोशल मीडिया पर कोई भी गलत टिप्पणी न करें आचार संहिता लागू हो चुका है, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाई हुई है वही थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने कहा कित्योहार के दौरान हुड़दंग और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। शराब पीकर वाहन न चलाएं थाना क्षेत्र के हर इलाके में पुलिस की निगरानी होगी। पेट्रोलिंग के लिए विशेष दिशा निर्देश दिया गया है बैठक में बिस सुत्री प्रखण्ड अध्यक्ष महादेव रवानी,मोहन मुर्मू, अर्जुन सिंह, बिनोद महतो, तांतरी मुखिया गिरेंद्र मिश्रा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी, बलराम तिवारी,दिनेश सिंह मनोज सिंह, सुभाष चन्द्र महतो, वकील अग्रवाल, अफसर हुसैन, पंकज जयसवाल,जगतपति सिंह ,बलराम रवानी, सतीश चन्द्र राय, राजेश सिंह, मनोज दास, अविनाश माधव, मिथलेश मंडल, पंचानन महतो, मोती अंसारी, कविशरण बरनवाल, लोग मौजूद रहे.