झारखंड » हजारीबागPosted at: अप्रैल 13, 2024 बरही के बहुचर्चित रूपेश पाण्डेय हत्याकांड में CBI ने दाखिल की चार्जशीट
पांच आरोपितों के खिलाफ रांची स्थित CBI की विशेष अदालत में समर्पित किया गया आरोप पत्र

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही के बहुचर्चित रूपेश पाण्डेय हत्याकांड में सीबीआई की पटना स्थित क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपीतों के खिलाफ रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. इस तथ्य की पुष्टि मामले के अनुसंधानकर्ता अधिकारी सीबीआई इंस्पेक्टर ने की. बताया की मामले में कांड के प्राथमिकी अभियुक्त असलम अंसारी उर्फ पप्पू मियां व इरफान मियां सहित कुल पांच लोगो के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया है.
मालूम हो की गत 6 फरवरी 2022 की शाम रूपेश पाण्डेय की हत्या उस वक्त कर दी गई थी. जब वह शाम के समय सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस में शामिल होकर घर लौट रहा था. घटना के बाद समूचा बरही जल उठा था. इलाके में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया था. कई घर फूंक दिए गए थे। वाहनों में भीड़ ने आग लगा दी थी. पुलिस के नियंत्रण से हालत बाहर हो गए थे. हालात को नियंत्रित करने के लिए राज्य के गृह मंत्री ने कई दिनों तक जिले में इंटरनेट सेवा बंद करा दी थी. मामले ने राजनीति रंग अख्तियार कर लिया था. बाद में पुलिस ने बरही थाने 27 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाते हुवे प्राथमिकी दर्ज की थी. बाद में झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया था.