झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 रिश्वतखोर पूर्व ED के अधिकारी पर सीबीआई कोर्ट का बड़ा एक्शन, 3 साल की सुनाई सजा, 5.5 लाख जुर्माना भी लगाया
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सीबीआई कोर्ट, बेंगलुरु ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तत्कालीन प्रवर्तन अधिकारी ललित बजाड़ को तीन साल जेल की सजा सुनाई है साथ ही उन पर 5.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बता दें कि ललित बजाड़ बेंगलुरु निदेशालय में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क, चेन्नई में प्रतिनियुक्त थे. उन्हें एक निजी शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की अवैध रिश्वत मांगने और स्वीकार करने का दोषी पाया गया है. उन्होंने शिकायतकर्ता को अंतहीन कानूनी कार्यवाही में उलझाकर उसके व्यवसाय और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का काम किया था. जिस पर सीबीआई कोर्ट ने उनको कड़ी सजा सुनाई है.