न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: टी पी एस डीएवी स्कूल में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति की भावना से प्रेरित आकर्षक पोस्टर बनाए. इन रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया. हिंदुस्तान ओलंपियाड में जिला स्तरीय पर अच्युतानंद साव को मिला द्वितीय स्थान और पुरस्कृत किए गए 2100 रू.विद्यालय के छात्रों ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया. विभिन्न आयु वर्गों और खेलों में मिली जीत ने यह साबित किया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर रहा है.
विजेता छात्र-छात्राओं की सूची:
अंडर-17 गर्ल्स हैंडबॉल – स्वर्ण पदक
अंडर-14 गर्ल्स योगा – कांस्य पदक
अंडर -17 बॉयज़ योगा – रजत पदक
अंडर-19 गर्ल्स योगा – रजत पदक
अंडर-14 बॉयज़ शतरंज – कांस्य पदक
विद्यालय प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व, और टीम भावना विकसित होती है. उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.