झारखंडPosted at: अगस्त 21, 2025 पिठोरिया में ठनका की चपेट में आकर मवेशी की मौत
न्यूज 11 भारत
पिठोरिया/डेस्क: पिठोरिया थाना के इचापिडी, पिरूटोला निवासी किसान जफर अंसारी के दुधारू गाय साम में बारिश होने के समय ठनका के चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही गाय की मृत्यु हो गई. किसान जफर अंसारी इसी गाय पर आश्रित था दुध बेचकर परिवार का भरन पोषण करता है. इनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. प्रखण्ड पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों से तत्काल आर्थिक मुआवजा की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: भरनो प्रखंड और अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सैकड़ों महिला-पुरुष ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव