न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा मेडिकल कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम परं 55 लाख रुपये ठग मामला सामने आया हैं. बता दें कि चाईबासा शहर के बड़ी बाजार निवासी सुजान अली को मेडिकल कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम परं 55 लाख रुपये ठग लेने के मामले में पिता मो. शामुन आलम की ओर से चाईबासा सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
प्राथमिकी में शामुन आलम ने बताया है कि मेरे लड़के सुजान अली ने वर्ष 2023 मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) दी थी परन्तु उसका रैंक अच्छा नहीं होने के कारण सरकारी मेडिकल कालेज में दाखिला नहीं हो पाया. इस संबंध में कोलकाता के मेडिकल कालेजों के बारे पता करने के दौरान उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सहानीपुर के रहने वाले सुमो त्रिवेदी उर्फ अभय त्रिवेदी ने संपर्क किया. वो कोलकाता में रह रहा है.
सुमो त्रिवेदी ने बताया कि इस वर्ष तो प्रवेश की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है, अतः अगले वर्ष अगर आरजेकर मेडिकल कालेज में एडमिशन कराना है तो वो प्रबंधन अथवा अन्य कोटा के जरिये फीस भुगतान कर प्रवेश करा सकता है. इसके बाद उसने मेरा परिचय राहुल साह उर्फ रूद्राक्ष साह जो एनआरएस मेडिकल कालेज कलकत्ता में पदस्थापित है, से करवाया. राहुल साह मेडिकल कालेज प्रवेश की प्रक्रिया देखते है. अब सारे मामले को लेकर चाईबासा पुलिस गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र होने की संभावना हैं.