न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में एक बार फिर नशाखुरानी का मामला सामने आया हैं. जहां खादगढ़ा बस स्टैंड पर पटना से आ रहे एक व्यापारी को नशा खिलाकर लूट लिया गया. जानकारी के अनुसार, चंद्रलोक बस से सफर कर रहे व्यक्ति को अपराधियों ने पहली दोस्ती का झांसा दिया और फिर नशा देककर पौने तीन लाख रूपए नकद, एक घड़ी और सोने की चेन लूट ली. घटना के वक्त पीड़ित रांची के खादगढ़ा बस पर बेसुध हालत में मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बता दें कि, पीड़ित व्यक्ति पटना से चंद्रलोक बस में सवार होकर धनबाद जा रहे थे. वे स्क्रैप का कारोबार करते हैं. रांची पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे जांच में जुट गई हैं. पीड़ित के परिजनों को भी सूचना दे दी गई हैं.