Tuesday, Jul 15 2025 | Time 00:19 Hrs(IST)
झारखंड


श्रावण माह में बाबा देवद्वार नाथ पर जलार्पण करने पहली बार पहुंचा कांवरियों का जत्था

श्रावण माह में बाबा देवद्वार नाथ पर जलार्पण करने पहली बार पहुंचा कांवरियों का जत्था

धनंजय कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत


जामा/डेस्क: जामा प्रखण्ड क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ों पर करीब चार सौ फीट की ऊंचाई पर स्थित बाबा देवद्वार नाथ मंदिर में पहली सोमवार को गिद्धौर जमुई से आए ग्यारह बाबा और दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने मयूराक्षी नदी के भुरभुरी घाट पर जल भर कर गाजे बाजे के साथ जल चढ़ाया| इस दौरान देवद्वार नाथ मंदिर बोल बम के नारों से गुंजायमान रहा. बता दें कि श्रावणी मास के पहली सोमवारी पर बाबा देवद्वार नाथ पर जलार्पण करने के लिए कांवरियों का जत्था पहली बार देवद्वार नाथ पहुंचा है. 
 
इस मौके पर कांवरिया दुर्गा राकेश ने बताया कि इस मंदिर का करीब सौ साल पुराना इतिहास रहा है| सुनने में आया है कि यहां पहले साधु संत तपस्या में लीन रहते थे. यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूरी होती है. उन्होंने बताया कि वे 30 वर्षों से देवदार नाथ मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचते थे. इसी क्रम इस वर्ष पहली बार जमुई जिले से ग्यारह बाबा के साथ भुरभुरी स्थित मयूराक्षी नदी से जल उठाकर देवद्वार नाथ मंदिर में जलार्पण करने का मन बनाया था और आज उन सबकी मनोकामना पूरी हुई.
 
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की टोली भी अन्य कावंरिया को साथ लेकर भुरभुरी स्थित मयूराक्षी नदी से जल उठावकर बाबा देवद्वार नाथ मंदिर जलार्पण करने पहुंची. महिला कावंरिया अर्चना देवी ने बताया कि पहली बार बाबा देवद्वार नाथ पर जलार्पण कर अत्यंत खुशी और शांति का अनुभव प्राप्त हुआ है, यहां का बहुत ही सुंदर मनोरम दृश्य है.
 
स्थानीय नागरिक बारापलासी के रहने वाले सुभाष नाग ने बताया कि मयूराक्षी नदी से जल लेकर पैदल यात्रा कर जलार्पण करने में बहुत आनंद की अनुभूति हुई है| सभी एक साथ देवद्वार नाथ मंदिर पहुंच कर पहाड़ी पर स्थित देवद्वार नाथ मंदिर में जल चढ़ाया है.
 
इधर फौजदारी बाबा के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त सिरसा नाथ मंदिर में पहली सोमवारी को लेकर सुबह से ही कांवरिया एवम् भक्तो तथा श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण कर खुशहाली की कामना की. भयंकर पंडा ने बताया कि इस बार पहली सोमवारी से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई है| मंदिर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के प्रबन्ध किए गए है. पंक्ति में श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. बता दें कि बोलबम और डाक बम प्रति वर्ष बरारी से हंसडीहा नोनीहाट होते हुए वैसा चौक से सीधे सिरसा नाथ मंदिर आकर जल चढ़ाते हैं. सिरसा नाथ मंदिर स्थित धर्मशाला में यात्रियों की ठहरने का प्रबंध किया गया है. सोमवार को दुमका बस स्टेंट से आए एक दर्जन शिव भक्तों द्वारा संध्या में श्रृंगारी पूजा कराया गया| जिसमें बबलु बम, छोटू बम बबन बम, विनोद बम मनोज बम, राजीव बम मनोज बम राजू बम सहित अन्य बम शामिल रहे.
 
अधिक खबरें
गावां में पावरग्रिड चालू करने की मांग को लेकर चल रहा धरना, लिखित आश्वासन मिलने पर हुआ समाप्त
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:33 PM

गदर पावर ग्रिड पर भाकपा माले का पिछले 4 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना सोमवार वरीय अधिकारियों की लिखित आश्वासन मिलने पर समाप्त हो गया. इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता देवघर, सहायक अभियंता तिसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गावां और अंचलाधिकारी गावां धरना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने लिखित आश्वासन

महागामा के ऊर्जानगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहली सावन सोमवारी पर श्रद्धालुओं का उमड़ा भारी जनसैलाब
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:22 PM

महागामा प्रखंड ऊर्जा नगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहला सावन सोमवार के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा. सुबह से ही मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं. मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की.

मानपुर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से मीना कुमारी ओझा को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:15 PM

प्रखंड के शिवबाबुडीह पंचायत के मानपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया राजेश ठाकुर,सेविका सुमिता देवी ,एएनएम ममता

सिल्ली प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का हुआ पुनर्गठन, जितेंद्र यादव बने अध्यक्ष
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:09 PM

सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएश की एक बैठक अजीत कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई. बैठक में एसोसिएशन की मजबूती समेत कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया. जिसमें रांची जिला पीडीएस डीलर एसोसिएशन के ग्रामीण

बरतूआ गांव से कांवरियों का दल बाबा धाम के लिए हुए रवाना
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:02 PM

सावन के पावन महीना में शिव की कृपा पाने के लिए ग्राम बरतुआ से कांवरिया का जत्था सोमवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुए. इसमें कांवरियों को दल गांव के शिव मंदिर में जाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया. जानकारी देते हुए अजीत कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर पैदल यात्रा के लिए बाबा धाम देवघर में भगवान