झारखंडPosted at: जुलाई 15, 2025 जमीन फर्जीवाड़ा मामले में निलंबित राजस्वकर्मी भानु प्रताप प्रसाद को कोर्ट का झटका, जमानत याचिका खारिज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में निलंबित राजस्वकर्मी भानु प्रताप प्रसाद को कोर्ट का झटका मिला है. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने जमानत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि भानु प्रताप प्रसाद 14 अप्रैल 2023 से जेल में बंद है. उसे सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी की छापेमारी में भानु प्रताप प्रसाद के ठिकाने से जमीन के दस्तावेजों का जखीरा मिले थे. 2024 में बड़ंगाई के 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में की गई कार्रवाई में भानु प्रताप प्रसाद की संलिप्तता पाई गई थी.