नीरज कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
बसिया/डेस्क: बसिया प्रखंड के दलमादी चर्च में रविवार को संत मोनिका दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सह चर्च सभानेत्री बसंती डुंगडुंग द्वारा झंडोतोलन एवम दीप प्रज्वलित करने के पश्चात सभी माताओं को संबोधित करते हुए कहा की हमे माता मोनिका के आदर्शों पर चलने की जरूरत है.उनका अनुकरण करके ही हम एक अच्छे माँ बन बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकते है. हमे अपने भाषा संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है.एक लड़की के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित होता है इसलिए हमे लड़कियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना चाहिए.माता मोनिका का जीवन बहुत संघर्षपूर्ण था उनका परिवार टूट चुका था लेकिन अपने जीवन मे प्रभु पर अटल विश्वास था उन्होंने हमेशा प्रभु से प्रार्थना की जिसके फलस्वरूप उनके परिवार का स्वरूप बदल गया हमे भी ईश्वर पर भरोसा करना चाहिए.
कार्यक्रम में धार्मिक अनुष्ठान मुख्य अनुष्ठाता पल्ली पुरोहित फादर दीपक एक्का द्वारा सम्पन्न कराया गया.मिस्सा पूजा का शुभारंभ दलमादी चर्च में प्रवेश नृत्य से हुआ साथ ही पाठ भी पढ़ा गया.मिस्सा पूजा के उपरांत माता एवं बहनों को सम्मान व बधाई देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी धूमधाम से किया गया जिसमें स्वागत गान के साथ साथ आदिवासी पारंपरिक नृत्यों तथा संत मोनिका के जीवन पर आधारित अनेक कार्यक्रम हुए. इस मौके पर लबिना किंडो मुक्तिलता डूंगडुंग,विलियम डूंगडुंग, हेलेना कुजुर, सुचिता, फिलिसिता टोप्पो,मुखिया अनिमा डूंगडुंग,हेलेना कुजुर, प्रतिमा डुंगडुंग, ग्रोरोटी धनवार,,कारलूस कुजुर समेत सैकड़ो अनुयायी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: पश्चिम सिंहभूम में झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार