अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुंडू की बेटियां अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने को तैयार हैं. पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बुंडू की तीन होनहार छात्राएं—रीना कुमारी (कक्षा 10), सुनीता कुमारी (कक्षा 9) और निर्मला कुमारी (कक्षा 9)—68वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा भारत सरकार के तत्वावधान में नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है.
खेलगांव में जीता स्वर्ण पदक
गौरतलब है कि इन तीनों छात्राओं ने हाल ही में रांची के खेलगांव में आयोजित ‘खेलो झारखंड खेलो’ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और राष्ट्रीय मंच पर खेलने का अवसर प्राप्त किया.
राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगी झारखंड की बेटियां
इनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय की वार्डन श्रीमती भूमिका कुमारी और शारीरिक शिक्षिका सुनीता महतो ने हर्ष जताते हुए कहा, “इन बेटियों की यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे बुंडू और पंचपरगना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. हमें विश्वास है कि ये आने वाले समय में झारखंड और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करेंगी.”
तीनों छात्राएं वर्तमान में नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं और प्रतियोगिता में पूरे उत्साह और जोश के साथ हिस्सा ले रही हैं. बेटियां अब सिर्फ घर नहीं, मैदान में भी इतिहास रच रही हैं.