आदित्य पांडेय/न्यूज11भारत
सरिया/डेस्क: अपनी बहन को ससुराल में छोड़ने आये भाई को उसके बहनोई व परिवार वालों ने मारपीट कर घायल कर दिया, सरिया थानाक्षेत्र के नगरकेसवारी में घटना घटी है, मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के बसंती देवी ने सरिया थाना में शिकायत दर्ज करा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
इस बाबत मारपीट में घायल हज़ारीबाग़ जिले के मासीपीरी गांव के रहने वाले बैजनाथ मण्डल ने बताया कि बहन के ससुराल वालों ने चार महीने पहले उसके साथ मारपीट की थी, तब से बहन मायके में रह रही थी. उसी को लेकर बहनोई से बात कर कल बहन को उसके ससुराल नगरकेसवारी के डेगलाल मण्डल के यहां छोड़ने आये थे, जब वहां पहुंचे तो बिना किसी बात के बहनोई व उनके परिवार के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी, जिसमें हम गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं बहन, मेरी पत्नी व बच्चे के साथ भी मारपीट किया गया है. इन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
इधर सरिया पुलिस भी आवेदन के आलोक में मुकदमा दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. बहरहाल जीजा के घर मे साले की बेरहमी से पिटाई की ये घटना इलांके में चर्चा का विषय बनी हुई है.