झारखंडPosted at: मार्च 06, 2025 BREKING: बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण को पर्यवेक्षक बनाया था. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अब बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक के द्वारा और पार्टी के विधायकों के द्वारा पूर्ण सहमति के साथ मुझे विधायक दल नेता चुना गया है. इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.