झारखंडPosted at: अगस्त 14, 2025 Breaking— सूर्यहंसदा के इनकाउंटर पर JLKM ने उठाया सवाल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सूर्यहंसदा के इनकाउंटर पर Jlkm ने सवाल उठाया हैं. Jlkm पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष निशा भगत ने कहा सूर्यहंसदा का फ़र्ज़ी एनकाउंटर किया गया हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए. पूर्व में दर्ज सभी मामलों में जमानत मिल चुकी थी. बाकी दो मामलो में अनुसंधान चल रहा था. पार्टी के लोगों सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने क्यों की फर्जी इमकाउंटर ? Jlkm पार्टी के द्वारा सरकार पर तंज कस कर कहा गया कि सरकार ने पुलिसिया गुंडा पाल रखा है जो झारखंड के आदिवासी, मूल वासी के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.